महवा: विधायक ने रामगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, चार दर्जन टीम ले रही हैं भाग
Mahwa, Dausa | Sep 14, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा ने रामगढ़ विद्यालय में 69 वीं छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार शाम 4 बजे शुभारंभ कर कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और स्वस्थ शरीर की प्रेरणा देता है।खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले और हारने पर निराश नहीं हो।विधायक ने रामगढ़ को नगर पालिका में शामिल करने,विद्यालय में इंटरलॉकिंग का कार्य करवा कर लाइब्रेरी का निर्माण कराने की घोषणा की।