शाहपुरा: उड़द मूंग के उपार्जन का भुगतान न होने से परेशान किसानों ने कांग्रेस नेता संजय यादव को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर उडद मूंग के उपार्जन का भुगतान न होने से किसान हो रहे परेशान। बरगी और पाटन के किसानों ने साढ़े दस करोड़ के भुगतान न होने के लगाए आरोप, चार माह पहले बसेड़ी के वेयर हाउस में किसानों ने करवाया था मूंग उडद का उपार्जन, चार माह से जिम्मेदारों द्वारा भटकाए जाने का किसानों ने लगाया आरोप, बरगी और पाटन के किसानों ने जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय यादव को ज्ञापन सौप कर भ