राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में मौसम का मिजाज बदला, धूलभरी आंधी के बाद बूंदाबांदी, अंधड़ से पेड़, दीवार और टीनशेड हुए धराशाही
राजाखेड़ा में बदला मौसम का मिज़ाज, धूलभरी आंधी चलने के बाद बूंदाबांदी, अंधड़ से पेड़, दीवार और टीनशेड हुए धराशाही धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है शनिवार को रोजाना की तरह दिनभर तेज धूप और लू चलने के बाद तीन बजे के आस-पास तेज आंधी चलने लगी जिससे आसमान में धूल का गुबार छा गया। धूलभरी आंधी चलने के बाद आसमान में काली घटाएं छा गई