अकबरपुर: अकबरपुर के सपा विधायक ने की रामायण जलाने वालों की तारीफ, कहा- इतिहास पढ़ो, दिमाग खुलेगा
अकबरपुर सपा विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री राम अचल राजभर के विवादित बयान का एक वीडियो सोमवार को दोपहर 12:00 बजे करीब सामने आया है। वीडियो में विधायक रामायण जलाने वालों की तारीफ की, कहा-इतिहास पढ़ो,दिमाग खुलेगा, तब बच्चों को कुंभ-अयोध्या नहीं भेजोगे।