मछलीशहर: अंबा जी धाम में भक्तिमय वातावरण, नवरात्रि के दौरान उमड़ी भीड़
सुजानगंज क्षेत्र के बसरही स्थित अंबा जी धाम में शारदीय नवरात्रि पर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। घंटा-घड़ियालों की ध्वनि और जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा।