सैदपुर: धुआर्जुन में गेहूँ की फसल को जोतने से मना करने पर हुई मारपीट, 85 वर्षीया वृद्धा सहित 5 घायल, 2 की हालत गंभीर
सैदपुर थाना क्षेत्र के धुआर्जुन गाँव में रविवार को पुराने जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई, जिसमें 85 वर्षीया वृद्धा सहित 5 लोग घायल हो गए। घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इस बाबत एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू और कुल्हाड़ी से भी मारने का आरोप लगाया है। दोनों ही पक्षों ने थाने में तहरीर दी।