जयपुर: वैशाली नगर स्थित जोय आलुक्कास शोरूम का भव्य समारोह का आयोजन हुआ
Jaipur, Jaipur | Oct 11, 2025 11 अक्टूबर दिन शनिवार शाम 6:30 बजे पहली बार जयपुर की वैशाली नगर में अपने शोरूम का उद्घाटन किया ।इस कार्यक्रम में कई गणमान्य एवं शुभचिंतक और जोय आलुक्कास का समूह के वरिष्ठ अधिकारी ने भाग लिया ।इस नई शुरुआत के साथ जोय आलुक्कास का विश्व स्तरीय आभूषणों का अनुभव इस शहर के केंद्र तक लाया है।