उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसडी गांव में अपने ही चाचा ने शराब के नशे में अपने भतीजा पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया। वहीं उनके गले में पहने सोने की सीकडी व 50 हजार रुपये नगद छीन लेने का आरोप लगाया गया है । पीड़ित के अनुसार जब वह अपने मां, मौसी और तीन छोटे बच्चों के साथ अपने कार पर सवार होकर अपने घर से बाहर निकल रहे थे।