शनिवार को हैदरगंज थाने में थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस में राजस्व संबंधित कुल सात शिकायतकर्ताओं ने शिकायत किया। मौके पर कोई निस्तारण नही हो सका। वहीं तारुन थाने में थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी के नेत्रित्व में लगे समाधान दिवस में 6 शिकायतें राजस्व संबंधित तो 4 शिकायत पुलिस संबंधित आई। 2 पुलिस संबंधित शिकायत का निस्तारण हुआ है।