गांव सांकरा में फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का आरोप, मुकदमा दर्ज दादो के सांकरा निवासी सतीश कुमार ने क्षेत्राधिकारी छर्रा को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि मौजा सांकरा के खाता खतौनी सर्व गाटा 86 व 631 में रकबा 1.4230 व 1.0850 है। मूल काश्तकार रघुवर पुत्र मिहीलाल की मृत्यु के बाद उनके विधिक वारिस संजय, पिन्टू, सतीश, आकाश, गोविन्द और राजवती देवी हैं