शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना पुलिस ने बुधवार 21 जनवरी को ग्राम खरैह में जुए के फड़ पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खरैह की टगर में कुछ लोग रुपये-पैसों एवं ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ तीन व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए।