ईचागढ़: ईचागढ़ पातकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यक्ष्मा रोगियों को दिया गया फूड बास्केट
ईचागढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ पातकुम में मंगलवार दोपहर 2 बजे झारखंड ग्रैंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निश्चय मित्र बनकर 132 यक्ष्मा रोगियों को गोद लिया।इस मरीजों को फूड बास्केट तहत राशन सामाग्री दिया।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा,वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक लक्ष्मण साव,राखोहरी सिंह मुंडा आदि मौजूद थे।