इंदौरा: इंदौरा के सीमावर्ती मीरथल चौक पर हुआ हादसा, ट्रैक्टर को बचाते हुए ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचला
Indora, Kangra | Oct 19, 2025 पठानकोट -जालंधर मार्ग पर पड़ते इंदौरा के सीमावर्ती मीरथल चौक पर रविवार को एक दिल दहला देने बाला हादसा सामने आया है.. जिसमे एक ट्रक ने ट्रेक्टर को बचाते हुए कई लोगों व बाहनो को कुचल डाला. इसी बिषय पर दोपहर बाद करीब तीन बजे जानकारी देते हुए प्रत्यक्षद्रशियों ने बताया ट्रक जम्मू से जालंधर क़ी तरफ जा रहा था कि उक्त चौक पर एक ट्रेक्टर को बचाते हुए हादसा हुआ.