बरही तहसील क्षेत्र में संचालित धान खरीदी केंद्र में बारदाना न होने से किसान परेशान है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है बताया गया है कि करेला पिपरिया कला डोकरिया सिनगौडी बगैहा बरही धान खरीदी केंद्र में बारदाना न होने से किसान उपज बेचने को परेशान है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है किसानों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।