शिवपुरी नगर: सीवर लाइन प्रोजेक्ट बना जानलेवा: पुलिस लाइन के पास क्षतिग्रस्त चैंबर में गिरा बाइक सवार, 12 साल बाद भी प्रोजेक्ट अधूरा
शिवपुरी में सीवर लाइन प्रोजेक्ट अब लोगों के लिए राहत नहीं बल्कि जानलेवा साबित हो रहा है। रविवार रात 9 बजे पुलिस लाइन के पास रेलवे स्टेशन रोड पर क्षतिग्रस्त पड़े सीवर चैंबर में एक बाइक सवार गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल करौंदी कॉलोनी निवासी राजेश बाथम बताया गया है।