घिरोर: 8 अक्टूबर 2025 को पावर ग्रिड के कार्यपालक निदेशक बाई के दीक्षित ने घिरोर मैनपुरी में नए 765 के कार्य का शुभारंभ किया
घिरोर और मैनपुरी में पावर ग्रिड के नए 765 के वी उपकेद्र निर्माण की नींव रखी गई घिरोर उपकेद्र पावर ग्रेड ट्रांसमिशन लिमिटेड टीवी सी वी प्रोजेक्ट की एक महत्वपूर्ण इकाई बनाने जा रही जिसमें राजस्थान में सोलर ऊर्जा द्वारा उत्पादित बिजली का स्थानांतरण राजस्थान से डायरेक्ट उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी