अलीराजपुर: शहर में मंत्री एवं सांसद ने कार्यकर्ताओं संग व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चलाया घर-घर स्वदेशी अभियान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से देशभर में GST की नवीन दर लागू करने के अवसर पर आज सोमवार शाम 6:30 बजे तक मंत्री श्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न व्यापारियों की प्रतिष्ठानों पर जाकर घर घर स्वदेशी - हर घर स्वदेशी एवं घट गई GST मिल गया उपहार के स्टीकर लगाए।