गया टाउन सीडी ब्लॉक: कुछ जमीनों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक हुई खत्म, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया विमुक्त
गयाजी समाहरणालय के सभागार में आज दिनांक 17 सितंबर बुधवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दोपहर 12 बजे बताया कि पुराने समय अर्थात 2011-12, 2014-15 के समय से कुछ जमीनों पर खरीद बिक्री पर रोक लगा था लगी रोक सूची से उनके जमीनों का खाता खेसरा को जांचोपरांत रोक सूची से हटाया गया है।