हनुमानगढ़: टाउन में पता पूछने के बहाने महिला के कानों से निकाली गई सोने की बालियां, दो अज्ञात जनों ने दिया वारदात को अंजाम
दो अज्ञात जने बाजार जा रही महिला से बस स्टैंड का रास्ता पूछने के बहाने कानों में पहनी सोने की बालियां निकालकर ले गए। वारदात से पहले उन्होंने महिला को कुछ सुंघाया। महिला के पुत्र की ओर से टाउन पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस दोनों अज्ञात व्यक्तियों की पहचान के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।