हिरणपुर: कृषकों को धान अधिप्राप्ति राशि की एकमुश्त भुगतान व फसल बीमा को लेकर दी गई जानकारी #pakur #hiranpur #kisan #fasal
हिरणपुर प्रखंड में शनिवार को घाघरजानि स्थित अंचल कार्यालय सभागार में दोपहर 2 बजे प्रखण्ड स्तरीय रबी फसल कर्मशाला का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में किसान व कृषक मित्रो ने भाग लिया ।अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी धान की बिक्री सम्बन्धित लेम्प्स में ही करे। इस वर्ष धान प्रति क्विंटल 2400 रुपये सुनिश्चित की गई।