तमकुही राज: तमकुहीराज तहसील में महिला का हंगामा, महिला को थाने ले जाने पर हुई शांत
तमकुहीराज प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर बेबुनियाद आरोप लगाना एक महिला को भारी पड़ गया। सेवरही विकास खंड के ग्राम सभा जवही मलही एहतमाली की रहने वाली महिला ललिता देवी पत्नी दुर्गेश ने तहसील में पहुँच हंगामा करते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। एसडीएम के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुई। फिर उसे पुलिस थाने लेकर गयी। थी वह शांत हो सकी।