लातेहार: काली मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित पंडाल, राजस्थान के वीर पैलेस का स्वरूप, बना आकर्षण का केंद्र
सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति काली मंदिर पुराना बस स्टैंड द्वारा इस वर्ष भव्यपंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा कानिर्माण किया है।जो काफी आकर्षण का केंद्र है।रविवार की शाम करीब पांच छह बजेसमिति के उपाध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ निक्कू ने बताया पंडाल का स्वरूप राजस्थान का वीर पैलेश का दिया है।जो आकर्षण का केंद्र है।पहले दिन से श्रद्धालु के दर्शन हेतु पट खुले है।