जैसलमेर: जैसलमेर बर्निंग बस हादसे में एक और यात्री की मौत, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 26, लाठी गांव में छाई शोक की लहर
मंगलवार की शाम करीब 7:50 पर लाठी गांव निवासी ओमाराम भील की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई ओमाराम भील मंगलवार 14 अक्टूबर को निजी बस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गया था । ओमाराम भीम का जोधपुर में उपचार जारी था मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया मृतकों का आंकड़ा अब 26 हो गया है । वही लाठी गांव में पहले गोपीलाल दर्जी तो मंगलवार को ओमाराम भील निजीबस हादसे