बड़वाह: बेडिया पुलिस ने लौंधी ग्राम में कच्ची शराब के ठिकाने पर की कार्रवाई, 60 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के ग्राम लौंधी के काली कराई नाले के पास अवैध कच्ची महुआ शराब की भट्टी पर बेड़ियां पुलिस ने दबिश कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।व60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की है। व करीबन 240 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया है।जप्त शराब व महुआ लहान की कीमत करीब 33 हजार रुपए है।