बौंसी: बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के पपरवा गांव में दो भाई-बहन की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
Bausi, Banka | Oct 13, 2025 बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के पपरवा गांव में सोमवार सुबह करीब 9 बजे गड्ढें में भरे पानी में डूबने से सहोदर भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। मूतृक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय कृष्णा कुमार व 12 वर्षीय सुधा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्चे शौच के लिए गये थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।