लांजी: लांजी क्षेत्र में डांडेकार सांप का कहर, भुवा की महिला को सांप ने डसा, वैद्य आत्माराम चन्ने ने बचाई जान
लांजी क्षेत्र में डांडेकार सांप का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्राम भुवा निवासी सरिता संजय मंडलेकर 32 वर्ष को 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे घर में चावल चुनते समय सांप ने पीठ पर काट लिया। उस समय वह घर पर अकेली थीं। सूचना मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर ले गए, लेकिन जहर फैलने से उनकी हालत बिगड़ती गई। लगभग तीन घंटे बाद जब वे लांजी निवासी वैद्य के पास पहुंचे।