दिदौध गांव में किराना दुकान में आग लगाने वाला दूसरा आरोपी कोठी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
बताया गया है कि 1 नवंबर सतना जिले के दिदौध गाव में फरियादी रामप्रकाश कुशवाहा व उसकी पत्नी से मारपीट करने के साथ किराना की दुकान में राज उर्फ बच्चा त्रिवेदी पिता मंजू त्रिवेदी निवासी दिदौध एवं कृष्णा त्रिवेदी आग लगाई थी। जिसकी बिना पर कोठी पुलिस ने थाने में मामला कायम किया था,जिस मामले के दूसरे आरोपी को कोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।