बनकटवा मध्य विद्यालय के प्रांगण स्थित पोखरा से शनिवार बरामद छात्र के शव के मामले में कोटवा पुलिस रविवार विद्यालय के आधा दर्जन शिक्षको से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने 12 बजे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र 12 वर्षीय रवि कुमार की डूबने से मौत हुई है। परिजन डूबा कर मारने की आशंका व्यक्त कर रहें हैं। 5 दिन बाद शव बरामद हुआ था।