चित्तौड़गढ़: बस्सी में करंट की चपेट में आने से महिला अचेत, वाशिंग मशीन की वायरिंग जोड़ते समय मासूम पुत्री ने कर दिया स्विच ऑन
बस्सी में करंट की चपेट में आने से एक महिला अचेत हो गई. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. दरअसल, 33 वर्षीय आमना पत्नी फरीद खान रविवार शाम कपड़े धो रही थी. इधर दौरान पता चला कि वाशिंग मशीन की ड्राइंग वायरिंग को चूहे ने कुतर दिया. वह स्विच से पिन निकालकर वायरिंग जोड़ रही थी कि अचानक उसकी 3 वर्षीय पुत्री ने पि पिन को स्विच में लगाकर स्विच ऑन कर दिया.