गया टाउन सीडी ब्लॉक: मगध मेडिकल के पांडेय परसावां में 50 वर्षीय शिव मांझी की डूबने से मौत, जद्दोजहद के बाद पहुंची पुलिस
गयाजी। शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेय परसावां के रहने वाले शिवा मांझी की आज तलाव में डूबने से मौत हो इस गई है। शिव मांझी की उम्र 50 से 55 वर्ष की बताई जा रही है। इसकी जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे हैं। इसकी जानकारी आज दिनांक 15 सितंबर सोमवार की शाम 6 बजे स्थानीय ग्रामीण रमेश मांझी ने दी है।