लूनकरनसर: अजितमाना में कुंड में डूबे 27 वर्षीय युवक के भाई ने करवाई मृग दर्ज
लूणकरणसर थानाक्षेत्र के अजितमाना गांव में कुंड में डूबने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने लूणकरणसर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई शीशपाल कुंड से पानी निकाल रहा था। उस दौरान उसका पैर फिसला और वह कुंड में गिर गया। पानी में डूबने से शीशपाल की मौत हो गई।