गोरमी: खोकीपुरा में फाइनेंस की किस्त मांगने गए युवक के साथ मारपीट, मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Jul 22, 2025 खोकीपुरा में फाइनेंस की क़िस्त मांगने गये युवक के साथ की मारपीट मामला दर्ज मंगलवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रितिक पुत्र सतेंद्र प्रसाद शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह फाइनेंस की क़िस्त मांगने गया था तभी राहुल जाटव ने उनके साथ मारपीट कर दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है