जखनिया: आधा दर्जन गौ तस्करों और स्वाट टीम समेत 2 थानों की फोर्स के बीच मुठभेड़ में 3 तस्कर घायल, कुल 6 तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर में आधा दर्जन गौ तस्करों और स्वाट टीम समेत दो थानों की फोर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से 3 गौ तस्कर घायल हो गए। जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।जबकि 3 अन्य गौ तस्करों को भी मौके पर ही दबोच लिया गया।पकड़े गए गौ तस्करों के पास से 3 अवैध तमंचा,कारतूस,स्कार्पियो,पिकअप वाहन समेत 6 गौवंश बरामद।