बक्सर: केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा - बिहार में महागठबंधन कुछ नहीं कर पाएगा, NDA को मिलेगी सफलता
Buxar, Buxar | Sep 18, 2025 बिहार में लठबंधन गठबंधन का नहीं चलेगा. बिहार के जनता ने 2005 में ही जानकारी दिया है. बिहार में एक बार फिर 20 वर्षों के विकास करने वाली सरकार को मौका मिलेगा. 2005 के बाद बिहार में नीतीश कुमार एवं केंद्र में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में काफी तेजी से विकास हुआ है. बिहार का काफी विकास हुआ है. जहां अब लठबंधन गठबंधन का कुछ नहीं चलने वाला है.