पाकुड़: जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित
Pakaur, Pakur | Nov 28, 2025 पीडीजे शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत सभी पीएलवी को प्रशिक्षण दी गई।उक्त कार्यक्रम के तहत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के कार्य की समीक्षा की गई।सचिव रूपा बंदना किरो द्वारा पीएलवी के कार्य कौशल व कानूनीतौर पर सशक्त बनाने को लेकर नालसा से संबंधित योजना , बाल विवाह निषेध अधिनियम।