नोहर: नोहर चक दईदासपुरा में नोहर प्रशासन ने किसान गिरदावरी एप के जरिए गिरदावरी की
नोहर गांव देईदासपूरा में नोहर एडीएम संजू पारीक, तहसीलदार बजरंग कुलहरी, नायब तहसीलदार संजीव सिहाग व राजस्व विभाग पटवारी रविद्र बसेर ने चक देईदासपूरा में किसानों को किसान गिरदावरी एप से गिरदावरी करवाई गई और चकों के बरानी खेतों में एडीएम ने स्वयं जाकर 5 खसरों की ऑनलाइन गिरदावरी की और किसानों को गिरदावरी एप से गिरदावरी करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।