पटियाली: नगला बौड़ार गांव में महिलाओं के साथ की गई मारपीट, तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
पटियाली कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए नगला बौड़ार गांव के रहने वाले अजय पाल पुत्र लाखन सिंह ने बताया कि गांव के ही अवनीश, सचिन और नेपाल ने उसकी पत्नी विनीता देवी और आशा देवी पत्नी विजय सिंह के साथ गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट की। साथ ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।