मैनाटांड़: फ्री फायर गेम की लत से किशोर पढ़ाई से बना रहे दूरी, ग्रामीण बच्चे प्रभावित
फ्री फायर गेम की लत में खो रहे किशोर, पढ़ाई से दूरी बना रहे ग्रामीण बच्चे। मोबाइल गेम्स के बढ़ते चलन का असर अब ग्रामीण इलाकों में भी दिखने लगा है। बेतिया के मैनाटाड़ प्रखंड के नगरदेही गांव में किशोरों में फ्री फायर गेम की लत तेजी से बढ़ती जा रही है। पढ़ाई की जगह बच्चे अब घंटों मोबाइल पर गेम खेलने में मशगूल रहते हैं।