खिजरसराय: खिजरसराय में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शव घर आते ही मचा कोहराम
सरबहदा थाना क्षेत्र के छतनी गांव के सडक दुर्घटना में मृतक सरबर खान के 26 वर्षीय पुत्र शादाब खान का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर लाया गया। गौरतलब है कि शादाब खान की मौत शनिवार को सड़क दुर्घटना में खिज़रसराय में हो गई थी।मृतक शादाब खान का शव उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।