पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के गंगनौला ग्राम सभा के चनौडा में दो मंजिला भवन जलकर हुआ राख
बुधवार सुबह करीब 6 बजे चनौड़ा के हरीश चंद्र जोशी, खिलानंद जोशी और ललित मोहन जोशी आदि के संयुक्त दो मंजिले मकान में अचानक आग भड़क गई। ग्रामीण धुंवा देखकर भवन की ओर भागे। भवन पुरानी इमारती लकड़ी का होने के कारण देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गया। गांव के ललित मोहन जोशी के अनुसार मकान में अकेले रह रहे करीब 37 साल के सोनू जोशी ने भागकर जान बचाई।