सिकंदरा: सिकंदरा में बलुआ मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर, मिट्टी की अनुमति पर बालू खनन, विभाग को लगा रहे चूना
शनिवार शाम करीब 5 बजे सिकंदरा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है।हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल तहसील गेट के बिल्कुल सामने चल रहा था, जहां मिट्टी की आड़ में रेत माफिया बलुआ मिट्टी का खनन कर रहे थे।जानकारी के अनुसार डंपर चालक एक ही भट्ठे की रॉयल्टी का दुरुपयोग कर लगभग 10 भट्ठों तक मिट्टी और रेत की आपूर्ति कर रहे थे, जिससे विभागीय