पकड़ीदयाल प्रखंड के चोरमा पैठान टोली में चार कट्ठा दस धुर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सात माह बाद भी थम नहीं रहा है। मामला तब और गंभीर हो गया जब यह जमीन जमील अहमद खान और महबूब अहमद खान ने बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया।ग्रामीण अली अहमद खान ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।