अयोध्या में खाकी वाले गुरु जी SI रणजीत यादव ने अपने द्वारा संचालित नि:शुल्क स्कूल के गरीब बच्चों को बांटे उपहार
Sadar, Faizabad | Oct 19, 2025
खबर अयोध्या मुख्यालय की है, जहां खाकी वाले गुरु जी के नाम से मशहूर उप निरीक्षक रणजीत यादव ने मलिन बस्ती में स्वयं द्वारा संचालित नि:शुल्क विद्यालय के गरीब बच्चों को दीपावली पर्व पर रविवार की शाम मिठाई, कापी, पेंसिल, चिप्स, फ्रूटी, मोमबत्ती, रामदाना, पूरी सब्जी सहित काफी सामान वितरण किया, इस दौरान अयोध्या युवा क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हे सम्मानित किया है।