पाकुड़िया: पाकुड़िया के मोगलाबांध में सेवा का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ,SDM ने वितरण की परिसंपती #SDMPAKUR
Pakuria, Pakur | Nov 21, 2025 पाकुड़िया के मोंगलाबाँध पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह का विधिवत उद्घाटन SDM साइमन मरांडी व BDO सोमनाथ बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को 5-5 लाख रुपये का लोन चेक व बैंक पासबुक, धोती-साडी, मजदूर कार्ड शुक्रवार तीन बजे तक वितरण किया गया ।