शाम्हो अकहा कुरहा: पथला टोला गांव में शादी समारोह में डांसरों के गाने पर बवाल, दो गुट भिड़े
*डांसरों के गाने पर बवाल, दो गुट भिड़े* पथला टोला गांव के एक शादी समारोह में आए डांसरों को अपने पसंद का गाना पर डांस कराने को लेकर दो गुटों में जमकर बबाल हुआ। यह घटना गुरुवार को करीब आठ बजे रात में हुई। जब शादी समारोह की महफ़िल पुरे शबाब पर थी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गुटों के युवकों के बीच नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की के बाद घुसें बाज़ी होने लगी। अफरातफर