देवसर: बंधौरा में अदानी पावर प्लांट का एस पाइप फटा, एक बड़ी दुर्घटना टली
जिले के बंधौरा चौकी क्षेत्र में कार्य कर रही अदानी पावर प्लांट के पास उसे समय अफरा तफरी मची जब अचानक अदानी पावर प्लांट द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन अचानक फूट गया जिसके अंदर से एस का फवारा निकलने लगा वही लोगों ने बताया कि आज सड़कों के किनारे बिछी एस पाइप लाइन के पास से लोग आवागमन कर रहे थे तभी अचानक पाइप फट गई जिससे तेज रफ्तार से रखड़ निकलने लगा