गौराबौरम: जलजमाव से राहत दिलाने के लिए की गई पहल
बिरौल व गौड़ाबौराम प्रखंड के कई गांवों में जलजमाव से राहत दिलाने के लिए ग्रामीणों ने समाजसेवी व पूर्व मुखिया आलोक झा उर्फ बम बम झा की अगुवाई में पहल की है। जेसीबी मशीन से खेतों से पानी निकालने व पधारी गांव में जल निकासी हेतु मिट्टी कटाव का कार्य शुरू किया गया है। इस अभियान में रजवा, गियारी, कन्हैय, आधारपुर, बिरौल, फरीदा, मो