इंदरगढ़: इंदरगढ़ पुलिस ने चेकिंग में आदतन अपराधी को कट्टे सहित पकड़ा, धारा 302 का फरार आरोपी पचोखरा तिराहे पर गिरफ्तार
इंदरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान आदतन अपराधी कट्टे सहित पकडा एवं 302 का फरार आरोपी को पचोखरा तिराह गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना प्रभारी चेकिंग के दौरान अपराध करने की नीयत से घूम रहा एक आदतन बदमाश को दतिया रोड से गिरफ्तार किया है उसके पास से 315 बोर का कट्टा एवं जिंदा राउंड बरामद किया दूसरी पचोखरा तिराह से 4 में से हत्या के आरोप में फरार कि युवक को गिरफर