गोरखपुर: फर्जी आईएएस का जेल में खेल जारी, बंदियों से बोला- बाहर निकलते ही सबकी कराऊंगा बेल, जेल में बुलाते हैं 420
गोरखपुर में सरकारी विभागों में ठेका दिलाने का झांसा देकर ठगी के आरोपी फर्जी आईएएस ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह के जेल में भी नए कारनामे सामने आ रहे हैं। जेल में बंदियों पर भौकाल जमाने के लिए वह झूठी कहानियां सुना रहा है। वह बंदियों से कहता है कि फर्जीवाड़े के शक में उसे पकड़ा गया है। बहुत जल्द वह बाहर चला जाएगा। बाहर जाकर वह सभी बंदियों की बेल करा देगा।