गुना नगर: सोनखरा गांव में सरकारी बिल्डिंग बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, घरों में तोड़फोड़, एक घायल
गुना में बमोरी थाना के सोनखरा गांव में सरकारी बिल्डिंग बनाने को लेकर 19 दिसंबर दोपहर को दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक घायल शंकर लाल धाकड़ के पक्ष ने सरपंच के परिवार पर गुंडे बुलवाकर मारपीट तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए। घायल पक्ष बोला, पंचायत भवन बनना और कलेक्टर बोले स्कूल बिल्डिंग बनेगी। जिस जगह बनना है वहा भूसा रखा था उसी को लेकर विवाद हुआ। पुलिस तैनात की है